Friday, August 26, 2022

Agneepatj yojana qualifications

 

अग्निपअग्नि): भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना में कम अवधि के लिए बहाली की नई योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम है अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme)। अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme) के माध्यम से अब आठवीं, दसवीं व बारहवीं पास युवाओं को सेना के तीनों अंगों थल सेना, जल सेना और नौसेना में अग्निवीर (Agniveer) के रूप में 4 साल तक पेशेवर सैनिक के रूप में सेवा देने का मौका मिलेगा। अग्निपथ योजना के लागू हो जाने से वे सभी भर्तियाँ जिनके परिणाम आने शेष हैं या जिनकी प्रक्रिया चल रही है तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। अग्निपथ योजना (agni path yojna) के बारे में पूरी जानकारी और अग्निपथ योजना से जुड़े लेटेस्ट अपडेट (agnipath yojna latest update) के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
Latest : भारतीय सेना अग्निपथ योजना परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भारतीय थल सेना अग्निपथ भर्ती रैली तिथि राज्यवार जाँचने के लिए यहाँ क्लिक करें
भारतीय थल सेना के लिए अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें
भारतीय नौ सेना के लिए अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

अग्निपथ योजना सिलेबस बेहतर ढंग से तैयारी में करेगा मदद।
अग्निपथ योजना के लिए भारतीय वायु सेना का मॉडल पेपर और सिलेबस देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
अग्निपथ योजना एडमिट कार्ड 2022 से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
अग्निपथ अधिसूचना 2022 / अग्निपथ योजना pdf फॉर्मेट में देखने या डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अग्निवीर वायु भर्ती का विज्ञापन जारी पूरी सूचना यहाँ देखें- Agniveervayu.pdf

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme in Hindi) - अग्निवीर योग्यता, आयु सीमा, रिक्तियां, अप्लाई लिंक, सैलरी

अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी के लिए वीडियो की भी मदद ले सकते हैं-

अग्निपथ योजना: हर पल की जानकारी
अग्निपथ योजना केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती हेतु 14 जून, 2022 को शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसे लेकर देशभर में मिली-जुली प्रतिक्रिया (agnipath protests) देखने को मिल रही है। अग्निपथ स्कीम के नवीनतम अपडेट (agnipath yojna latest update) जानें-

1655119382680 August 09, 2022 | 10:30 PM IST

अग्निपथ योजना लेटेस्ट अपडेट (agnipath yojna latest update) : भारतीय सेना द्वारा अग्निपथ योजना परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

भारतीय सेना द्वारा अग्निपथ योजना परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि उम्मीदवारों को सभी आवश्यक जानकारी यानी परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र तथा परीक्षा का समय आदि एडमिट कार्ड से ही प्राप्त होगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को ब्लैक एंड वाइट फॉर्मेट में ही डाउनलोड करें तथा इसकी कलर कॉपी न लें साथ ही एडमिट कार्ड को मोड़े भी नहीं।

1655119382680 August 01, 2022 | 10:30 PM IST

अग्निपथ योजना लेटेस्ट अपडेट (agnipath yojna latest update) : भारतीय नौसेना एमआर पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त

भारतीय नौसेना के द्वारा एमआर पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू की गई थी। अग्निवीर नौसेना एमआर पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई थी जोकि अब समाप्त हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार नौसेना में अग्निपथ योजना (agnipath bharti yojana 2022) के माध्यम से एमआर पद के लिए 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते थे। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना (agnipath bharti yojana 2022) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसके माध्यम से भारतीय सेना के तीनों अंगो में कुल 46,500 पदों पर भर्ती की जाएगी।

1655119382680 July 25, 2022 | 10:30 PM IST

अग्निपथ योजना लेटेस्ट अपडेट (agnipath yojna latest update) : वायुसेना के लिए अग्निपथ परीक्षा 24 जुलाई से शुरू

वायु सेना के द्वारा अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 24 जुलाई से देशभर में विभिन्न सेंटर्स पर अग्निपथ परीक्षा 2022 आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी और अंतत 31 जुलाई को इसका समापन हो जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निपथ परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक शिफ्ट में 625 छात्रों को सम्मिलित किया जाएगा। आपको बता दें कि वायु सेना के लिए अग्निपथ भर्ती योजना के तहत देशभर में आयोजित की जा रही अग्निपथ 2022 परीक्षा के लिए कुल 250 सेंटर्स तैयार किए गए हैं। उम्मीदवारों को फेज 1 व फेज 2 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना होगा।

1655119382680 July 15, 2022 | 17:50 PM IST

अग्निपथ योजना लेटेस्ट अपडेट (agnipath yojna latest update) : अग्निपथ योजना को लेकर नया विवाद

अग्निपथ योजना को लेकर पुराना विवाद अभी ठीक से थमा भी नहीं है कि अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर एक नया विवाद अब शुरू हो गया है। दरअसल विपक्षी दलों ने यह आरोप लगाया है कि अग्निपथ योजना के लिए उम्मीदवारों से उनकी धर्म और जाति पूछी जा रही, जबकि अग्निपथ योजना के तहत जाति के आधार पर उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आरक्षण भी नहीं दिया जा रहा है। अग्निपथ योजना को लेकर उपजे इस नए विवाद को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान देते हुए इन बातों को महज अफवाह बताया है और कहा है कि आर्मी में अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया के दौरान पुराने नियमों का ही पालन किया जा रहा है। ट्वीट देखें :

agneepath%20tweet

1655119382680 July 15, 2022 | 09:26 AM IST

अग्निपथ योजना लेटेस्ट अपडेट (agnipath yojna latest update) : आवेदन शुरू

भारतीय नौ सेना द्वारा अग्निवीर एसएसआर पद के लिए 15 जुलाई, 2022 से अविवाहित पुरुषों व महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार 22 जुलाई, 2022 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

1655119382680 July 06, 2022 | 09:26 AM IST

अग्निपथ योजना लेटेस्ट अपडेट (agnipath yojna latest update) : भारतीय नौ सेना में 20 फीसदी महिलाओं की होगी भर्ती

नौसेना के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि इस साल भारतीय नौसेना में शामिल होने वाले 'अग्निवर' में करीब 20 फीसदी महिलाएं होंगी। नौसेना इस साल अग्निपथ भर्ती योजना 2022 (agnipath bharti yojana 2022) के तहत लगभग 3,000 कर्मियों की भर्ती करने की योजना बना रही है और 1 जुलाई से उम्मीदवारों के लिए अग्निपथ पंजीकरण प्रक्रिया 2022 (Agnipath Registration Process 2022) शुरू कर दी है। नौसेना नई योजना के माध्यम से पहली बार महिला नाविकों की भर्ती करेगी। नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "नौसेना के 20 प्रतिशत अग्निवीर महिलाएं होंगी, जो उनके लिए आवश्यक मानदंडों को पूरा करती हैं।"

1655119382680 July 06, 2022 | 09:05 AM IST

अग्निपथ योजना लेटेस्ट अपडेट (Agnipath Yojana in hindi) : वायुसेना के लिए अंतिम तिथि तक मिले 7.5 लाख आवेदन

भारतीय वायु सेना (IAF) ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसे अग्निपथ भर्ती योजना (agnipath bharti yojana) के तहत 7.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। योजना के तहत अग्निपथ पंजीकरण प्रक्रिया (Agnipath Registration 2022) 24 जून से शुरू हुई और मंगलवार को समाप्त हुई। 14 जून को इस योजना का अनावरण होने के बाद, इसके खिलाफ कई राज्यों में लगभग एक सप्ताह तक हिंसक विरोध (agnipath protest) प्रदर्शन हुए और वहीं विभिन्न विपक्षी दलों ने इसे वापस लेने की मांग की थी।

1655119382680 July 05, 2022 | 10:18 AM IST

अग्निपथ योजना लेटेस्ट अपडेट (Agnipath Yojana in hindi) : अग्निपथ वायु सेना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज

अग्निपथ योजना के तहत देशभर में अग्निपथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2022 शुरू कर दी गई है जिसमें भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निपथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत सबसे पहले शुरू की गई। भारतीय वायु सेना द्वारा शुरू की गई अग्निपथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानि कि 05 जुलाई को शाम 05 बजे खत्म हो जाएगी। ऐसे में वे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक अग्निपथ रजिस्ट्रेशन 2022 प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, वे जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें।

1655119382680 July 02, 2022 | 11:15 AM IST

अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) : भारतीय थल सेना ने जारी की राज्यवार/जिलावार अग्निपथ भर्ती रैली 2022 आयोजन तिथि
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय थल सेना ने विभिन्न राज्यों व जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली आयोजन की तिथि से संबन्धित अधिसूचना भी जारी कर दिया है जिसमें अग्निवीर भर्ती रैली आयोजन तिथि 2022 के साथ-साथ किन पदों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है, कब तक आयोजित की जाएगी और कहाँ आयोजित की जाएगी, जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। राज्यवार अग्निपथ भर्ती रैली 2022 जाँचने का डायरेक्ट लिंक इस लेख में ऊपर दिया गया है।

1655119382680 July 01, 2022 | 10:15 AM IST

अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) : भारतीय सेना की तीनों शाखाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय नौ सेना और भारतीय थल सेना के लिए भी आवेदन प्रक्रिया 01 जुलाई, 2022 से शुरू कर दी गई है। इस के साथ ही अग्निपथ योजना के तहत अब भारतीय सेना के तीनों शाखाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक इस लेख में ऊपर उपलब्ध है।

1655119382680 June 27, 2022 | 10:15 AM IST

अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) : मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा अग्निपथ योजना (Agnipath yojana) को लेकर प्रधानमंत्री से करेंगे बात

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बागपत में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अग्निपथ योजना (Agnipath yojana) युवाओं के भविष्य को खराब कर देगा। हालत ये हो जाएगी कि युवाओं की शादी तक नहीं होगी। उन्होंने माना कि अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) को लेकर युवाओं में आक्रोश बढ़ा है और यह योजना युवाओं के हितों पर एक प्रकार का प्रहार है। उन्होंने कहा है कि सरकार को अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा है कि वे प्रधानमंत्री से बात कर उन्हें समझाएँगे ताकि अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) वापस ली जा सके।

1655119382680 June 27, 2022 | 10:00 AM IST

अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) : दो दिनों में अग्निपथ योजना के लिए इतने उम्मीदवारों ने दिया आवेदन

अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) को लेकर देश अभी भी कोई एक राय बनाने में सक्षम नहीं हो पाया है। अग्निपथ प्रदर्शन (agnipath protests) के चरम पर रहने के दौरान ही भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ पंजीकरण प्रक्रिया (agneepath registration process) शुरू कर दिया। अब लगभग 2 दिनों के बाद भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ आवेदनकर्ताओं का आंकड़ा जारी किया है। भारतीय वायु सेना ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि अग्निपथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (agneepath registration process) के दौरान अबतक लगभग 56,960 युवाओं ने भारतीय वायु सेना में अग्निवीर बनने हेतु आवेदन किया है। ट्वीट देखें :

tweet%20IAF

1655119382680 June 24, 2022 | 10:00 AM IST

भारतीय वायुसेना के लिए 24 जून सुबह 10 बजे से अग्निपथ पंजीकरण प्रक्रिया (agneepath registration process) शुरू हो गई है, जबकि नौसेना के लिए अग्निपथ पंजीकरण प्रक्रिया (agneepath registration process) 22 जून से शुरू कर दी गई है। भारतीय वायु सेना के लिए अग्निपथ पंजीकरण प्रक्रिया 5 जुलाई को समाप्त हो जाएगी। भारतीय वायु सेना व भारतीय नौ सेना के लिए आवेदन करने हेतु डायरेक्ट लिंक इस लेख में ऊपर उपलब्ध है।

1655119382680 June 22, 2022 | 01:50 PM IST

अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) : नौसेना के लिए आज से शुरू हो शुरू हो गई है अग्निपथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (agneepath scheme registration process)

1655119382680 June 22, 2022 | 10:50 AM IST

अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) : नौसेना के लिए आज से शुरू होगी अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया (agneepath scheme selection process)

अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया (agneepath scheme selection process) में अब तेजी दिखाई जा रही है। इस कड़ी में नौसेना एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने घोषणा की है कि नौसेना के लिए अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया 22 जून, 2022 से शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले नौसेना के लिए अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया 2022 25 जून से शुरू किए जाने की बात कही गई थी, जिसमें अब बदलाव कर इसे जल्दी शुरू करने का फैसला लिया गया है। वहीं नौसेना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य 1 जुलाई से शुरू हो जाएगा।

1655119382680 June 21, 2022 | 01:30 PM IST

अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया (agneepath scheme selection process) : अग्निपथ योजना पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर चल रहे घमासान (agnipath protests) के बीच सुप्रीम कोर्ट में अब तक अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया (agneepath scheme selection process) पर रोक लगाने के लिए तीन याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं। याचिकाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया (agneepath scheme selection process) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दिया है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि इस मामले में केंद्र सरकार का पक्ष सुने बिना कोई भी एकतरफा फैसला ना दिया जाए। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल करने पर बिना दूसरे पक्ष की बात को सुने हुए कोई भी फैसला नहीं लिया जाता है। साथ ही आपको यह भी बताते चलें कि भारतीय सेना ने अग्निपथ 2022 स्कीम के लिए 20 जून को अधिसूचना जारी कर दिया है। अग्निपथ योजना pdf फॉर्मेट में उपलब्ध है। ऐसे उम्मीदवार जो अग्निपथ योजना pdf फॉर्मेट में देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं, वे ऊपर दिए गए लिंक पर करके ऐसा कर सकते हैं।

1655119382680 June 21, 2022 | 08:00 AM IST

अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया (agneepath scheme selection process) : हिंसा में सम्मिलित होने वालों पर ऐसे कार्यवाई करेगी सेना

भारतीय सेना ने अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया (agneepath scheme selection process) से पहले ये साफ कर दिया है कि अग्निपथ योजना (Agnipath yojana) के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को आवेदन करने से पहले एक शपथ पत्र जमा करना होगा जिसमें वे स्वीकार करेंगे कि अगिनपथ प्रदर्शन (agnipath protests) के दौरान वे किसी भी तरह की हिंसा में सम्मिलित नहीं थे। इसके बाद इन उम्मीदवारों का पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया जाएगा ताकि उनकी सत्यता प्रमाणित हो सके। यदि कोई भी उम्मीदवार पुलिस वेरिफिकेशन में फेल होता है तो उसे अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया (agneepath scheme selection process) में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं मिलेगी। आपको बताते चलें कि भारतीय सेना ने अग्निपथ 2022 स्कीम के लिए 20 जून को अधिसूचना जारी कर दिया है। अग्निपथ योजना pdf फॉर्मेट में उपलब्ध है। ऐसे उम्मीदवार जो अग्निपथ योजना pdf फॉर्मेट में देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं, वे ऊपर दिए गए लिंक पर करके ऐसा कर सकते हैं।

1655119382680 June 20, 2022 | 03:00 PM IST

अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया (agneepath scheme selection process) : अग्निपथ अधिसूचना 2022 (agnipath notification 2022) जारी

भारतीय सेना ने अग्निपथ नियुक्ति योजना से जुड़ी अधिसूचना को आज जारी कर दिया। अग्निपथ योजना pdf फॉर्मेट में उपलब्ध है। ऐसे उम्मीदवार जो अग्निपथ योजना pdf फॉर्मेट में देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं, वे ऊपर दिए गए लिंक पर करके ऐसा कर सकते हैं। इस अधिसूचना में अग्निवीर स्कीम (agniveer scheme in hindi pdf) से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है।

1655119382680 June 20, 2022 | 03:00 PM IST

अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया (agneepath scheme selection process) : दसवीं पास अग्निवीरों को मिलेगा 12वीं का सर्टिफिकेट

अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया (agneepath scheme selection process) के अनुसार अग्निपथ स्कीम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी आवश्यक है। ऐसे में इन उम्मीदवारों के सामने अग्निपथ योजना (Agnipath yojana) के तहत सेना में 4 साल की सेवा देने के बाद आगे की पढ़ाई को लेकर प्रश्नवाचक चिह्न लगा था, लेकिन अब स्कूली शिक्षा विभाग ऐसे उम्मीदवारों को NIOS के माध्यम से 12वीं की पढ़ाई करने का विकल्प देने की तैयारी कर रहा है। NIOS में इस पाठ्यक्रम के लिए उचित बदलाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।

1655119382680 June 20, 2022 | 11:00 AM IST

अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) : वायुसेना ने जारी की अग्निपथ भर्ती से जुड़ी जानकारी

अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) को लेकर भारतीय सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों द्वारा किए गए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एस.के झा ने यह बताया कि अग्निपथ योजना (Agnipath yojana) के तहत वायुसेना में भर्ती हेतु अग्निपथ पंजीकरण 2022 (Agnipath registration 2022) का कार्य 24 जून से शुरू किया जा सकता है। वहीं अग्निपथ परीक्षा 2022 (Agnipath exam 2022) 24 जुलाई को आयोजित की जाने की बात कही गई। एयर मार्शल ने उम्मीद जताई है कि 30 दिसंबर तक वायुसेना अग्निवीरों के पहले बैच को ट्रेनिंग देने का कार्य शुरू कर देगी। इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी जानकारी दी गई कि वायु सेना अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया (agnipath recruitment process) से जुड़ी अधिसूचना 20 जून से लेकर 24 जून के बीच जारी कर सकती हैं। वहीं सेना की विभिन्न भर्ती इकाई अग्निपथ अधिसूचना (agnipath notification) 1 जुलाई से जारी करेगी। अग्निपथ सेना भर्ती योजना (agnipath sena bharti) को लेकर देश भर में 83 भर्ती रैलियाँ आयोजित की जाएंगी जिसकी प्रक्रिया अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने तक पूरी कर ली जाएगी।

1655119382680 June 20, 2022 | 09:45 AM IST

अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया (agneepath scheme selection process) : बढ़ेगी भर्ती होने वाले जवानों की संख्या

अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) को लेकर भारतीय सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों द्वारा किए गए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया गया कि अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) में प्रत्येक साल भर्ती होने वाले जवानों की संख्या निश्चित नहीं है। उन्होंने बताया कि अगले चार से पाँच साल में अग्निपथ योजना (Agnipath yojana) के माध्यम से सेना की इनटेक 50-60 हजार हो जाएगी और उसके बाद अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) के माध्यम से भर्ती होने वाले जवानों की संख्या बढ़ाकर 90 हजार से लेकर 1.25 लाख की जा सकती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath recruitment) में शुरुआत कम भर्तियों से इसलिए की गई है ताकि अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) प्रक्रिया में मौजूद कमियों को शुरुआत में ही दूर किया जा सके। आपको बता दें कि अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) के माध्यम से साल 2022 में 46,000 जवानों की भर्ती की जाएगी।

1655119382680 June 20, 2022 | 09:30 AM IST

अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) : नहीं वापस ली जाएगी अग्निपथ योजना, सेना ने किया ऐलान

अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) को लेकर चल रहे तमाम उठापटक (agnipath protests) और अटकलों के बीच भारतीय सेना के तीन प्रमुख अंगों यानि कि थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के प्रमुखों ने रविवार 19 जून, 2022 को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ऐलान किया है कि अग्निपथ योजना (Agnipath yojana) वापस नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती प्रक्रिया में सुधार की कवायद साल 1989 से ही लंबित थी, जिस पर समय-समय पर काम किया गया। हालांकि इस कड़ी में उम्र से संबंधित सुधार नहीं हो पाए थे, जिसे लागू करके अब अग्निपथ योजना (Agnipath yojna) का रूप दिया गया है। ऐसे में अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) को वापस नहीं लिया जा सकता है और सेना में भर्ती अब अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) के ही माध्यम से होगी।

1655119382680 June 18, 2022 | 05:30 PM IST

अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) : रक्षा मंत्रालय में मिलेगा अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण

अग्निपथ योजना (Agnipath yojna) को लेकर चल रहे घामसान (agnipath protests) के बीच रक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। ताजा अपडेट के अनुसार अब अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा इस फैसले को मंजूरी दे दी गई है। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना (Agnipath yojana) को लेकर अग्निवीरों को इससे पहले CAPF और असम राइफल्स में भी 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया गया था। वहीं अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath recruitment) प्रक्रिया 24 जून, 2022 से शुरू हो जाएगी। अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath recruitment) प्रक्रिया शुरू होने के 2 दिनों के अंदर ही अंदर सेना के आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अग्निपथ भर्ती अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

1655119382680 June 17, 2022 | 03:20 PM IST

अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) : अगले शुक्रवार से शुरू होगी अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) प्रक्रिया

अग्निपथ योजना (Agnipath yojna) को लेकर चल रहे घामसान (agnipath protests) के बीच सेना प्रमुख मनोज पांडे ने अग्निपथ योजना (Agnipath yojana) को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath recruitment) प्रक्रिया अगले शुक्रवार यानि कि 24 जून, 2022 से शुरू हो जाएगी। अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath recruitment) प्रक्रिया शुरू होने के 2 दिनों के अंदर ही अंदर सेना के आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अग्निपथ भर्ती अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

1655119382680 June 17, 2022 | 11:00 AM IST

अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) : यूजीसी और इग्नू साथ मिलकर शुरू करेंगे अग्निवीरों के लिए तीन वर्षीय कौशल आधारित बीए प्रोग्राम

यूजीसी और IGNOU साथ मिलकर अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) के माध्यम से सेना में भर्ती हुए युवाओं के लिए तीन वर्षीय बीए प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी में है। इस शैक्षणिक योजना को अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath sena bharti) योजना पर लागू करने के लिए थल सेना, वायु सेना और नौ सेना को इग्नू के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर करने होंगे। यह एक कौशल आधारित प्रोग्राम होगा जहां अग्नि पथ योजना (Agnipath yojna) के तहत सेना में भर्ती हुए युवा/युवतियों को प्राप्त कौशल से स्नातक डिग्री में 50 प्रतिशत क्रेडिट दिया जाएगा। बाकी के 50 प्रतिशत युवाओं द्वारा चुने गए विभिन्न विषयों (भाषा, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान आदि) से प्राप्त होंगे। ऐसे पाठक जिन्हें अभी तक यह नहीं पता कि अग्निपथ योजना क्या है (agnipath yojana kya hai), उन्हें बताते चलें कि अग्निपथ योजना (Agnipath yojana) के तहत 10वीं और 12वीं पास योग्य उम्मीदवारों को ही सेना में भर्ती दी जाएगी। दसवीं पास उम्मीदवारों को चार साल के कार्यकाल के दौरान ही कक्षा बारहवीं की तैयारी भी करवाई जाएगी। ट्वीट देखें -Mamidala%20Tweet

1655119382680 June 17, 2022 | 10:17 AM IST

अग्निपथ स्कीम : मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों ने की अग्निवीरों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा

अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अग्निपथ प्रदर्शन (agnipath protests) को देखते हुए विभिन्न राज्यों ने अग्निवीरों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अग्निपथ योजना (Agnipath yojana) के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऐलान किया है कि अग्नि पथ योजना (Agnipath yojna) से सेना में भर्ती हुए जवानों को उत्तर प्रदेश पुलिस और उससे जुड़ी अन्य सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में पुलिस और उससे संबन्धित अन्य सेवाओं में अग्नि पथ योजना 2022 (Agnipath scheme 2022) के माध्यम से सेना में भर्ती हुए युवा/युवतियों को वरीयता देने की घोषणा की है।

1655119382680 June 17, 2022 | 10:05 AM IST

अग्नि पथ योजना : गृह मंत्रालय ने दी अग्निवीरों को बड़ी राहत

देश भर में अग्नि पथ योजना को लेकर चल रहे अग्निपथ विरोध-प्रदर्शन (agnipath protests) और समर्थन के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने अग्निपथ सेना भर्ती (agnipath recruitment) को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि अग्निपथ स्कीम के माध्यम से सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को 4 साल बाद असम राइफल्स और सीएपीएफ़ की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। ट्वीट देखें -

Amit%20Shah%20tweet

1655119382680 June 17, 2022 | 09:30 AM IST

अग्निपथ स्कीम : अग्निपथ योजना आयु सीमा में बड़ा बदलाव

अग्निपथ सेना भर्ती 2022 को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणा की है। सरकार ने अग्निपथ सेना भर्ती 2022 (agnipath recruitment) के लिए अग्निपथ आयु सीमा में बदलाव करते हुए अग्निपथ अधिकतम आयु सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है। अग्निपथ स्कीम में इस बदलाव से उन छात्रों को राहत मिलेगी जो कोरोना महामारी की वजह से लगातार टल रही सेना भर्ती की परीक्षा में ना उपस्थित हो पाने के कारण उम्र सीमा पार कर चुके हैं। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना उम्र सीमा में यह बदलाव केवल साल 2022 के लिए ही किया गया है।

अग्निपथ योजना (agnipath yojana) के तहत देशभर के वे युवा जिनकी उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल है (साल 2022 में अधिकतम आयु बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है), वे सेना के तीनों अंगों में अग्निवीर सैनिक पद के लिए आवेदन दे सकते हैं। चार साल की कार्य अवधि में अग्निपथ स्कीम के माध्यम से पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा और आखिरी साल आते-आते यह वेतन 40 हजार तक पहुँच जाएगा। यही नहीं अग्निपथ भर्ती योजना (agnipath recruitment scheme) के तहत 4 साल बाद इन युवाओं में से 25 प्रतिशत युवाओं को रिटेन किया जाएगा यानि ऐसे युवा पूर्णकालिक नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। अग्निपथ योजना (agnipath yojana) की पहली भर्ती का कार्य 90 दिनों के अंदर पूरा किया जाएगा जिसके तहत 46,000 युवक-युवतियों को नौकरी मिलेगी।
अग्निपथ योजना के संबंध में जारी आधिकारिक सूचना देखें- Agnipath yojna detail.pdf

विशेष बात ये है कि सरकारी घोषणा के अनुसार इससे पहले होने वाले वह सभी भर्ती परीक्षाएं जिनके परिणाम अभी भी लंबित हैं, उन्हें अब रद्द माना जाएगा यानि कि अग्निपथ योजना (agnipath yojana) की घोषणा के बाद से थल सेना, वायु सेना और नौसेना में होने वाली सैनिकों की सभी भर्तियां अब अग्नि पथ योजना (agni path yojana) के जरिए की जाएँगी। इस लेख में अग्निपथ भर्ती योजना (agnipath recruitment scheme) के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। अग्निपथ योजना (agneepath scheme in hindi) से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

क्या है अग्निपथ स्कीम? (agnipath kya hai)

अग्निपथ भर्ती योजना 2022 क्या है (what is agnipath scheme 2022) यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है। आइए जानते हैं कि अग्निपथ भर्ती योजना 2022 क्या है, अग्निपथ स्कीम भारत सरकार द्वारा सेना में 4 साल के लिए बहाली हेतु लाई गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जिस पर सरकार 90 दिनों के भीतर एक्शन लेगी। अग्निपथ भर्ती योजना (agnipath recruitment scheme) के माध्यम से भारतीय सेनाओं को ज्यादा युवा और नई तकनीकों में माहिर बनाने की योजना है। इस स्कीम की सहायता से सरकार को सेना की औसत उम्र 32 साल से 26 साल करने में सहायता मिलेगी जिससे न सिर्फ सशस्त्र बल में युवा शक्ति का संचार होगा, बल्कि बहुत से युवाओं को नौकरी भी मिलेगी। अग्निपथ स्कीम 2022 (Agnipath Scheme 2022) के आ जाने के बाद सेना में सिपाही के पद पर नई भर्तियां अब अग्निपथ योजना के तहत होंगी। साथ ही इसके तहत भविष्य में मेरिट और संगठन की जरूरत को देखते हुए 25 प्रतिशत तक अग्निवीर सैनिकों को सेना में 4 वर्ष की सेवा के बाद भी रिटेन किया जाएगा। वहीं चार साल की नौकरी के बाद बाकी के 75 प्रतिशत युवाओं को एक मुश्त राशि के साथ-साथ सरकार की तरफ से तकनीकी योग्यता का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे उन्हें भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में क्षमता अनुसार नौकरी पाने में सहायता प्राप्त होगी। इसके साथ ही सभी उम्मीदवार नियमित संवर्ग में भर्ती के लिए बतौर वॉलन्टियर आवेदन कर सकते हैं

क्या होगी अग्निपथ योजना भर्ती प्रक्रिया?

अग्निपथ स्कीम भर्ती (agneepath scheme recruitment) के लिए आर्मी के पुराने तरीके का ही पालन किया जाएगा। इसके लिए शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ युवाओं को लिखित परीक्षा से भी गुजरना होगा। अग्निपथ पात्रता मानदंड (agneepath scheme eligibility) के अनुसार यदि अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आवेदन देने वाले युवाओं की उम्र सीमा (agneepath scheme army age limit) पर गौर करें, तो इस योजना के लिए आवेदन देने वाले युवाओं की न्यूनतम आयु 17 साल 6 महीने और अधिकतम आयु 21 साल निर्धारित की गई है (केवल साल 2022 के लिए 23 वर्ष रखी गई है।)। अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 वर्षों के लिए स्शस्त्र सेवा बल में फुल टाइम काम करने का मौका मिलेगा, जिसके लिए भर्ती सेना के तय नियमानुसार ही होगी। खास बात ये है कि इस योजना के तहत न सिर्फ पुरुष, बल्कि महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। युवा इस योजना के माध्यम से सेना के तीनों प्रमुख अंग यानि कि थल सेना, वायु सेना और नौ सेना में बहाल हो सकेंगे।

अग्निपथ योजना भर्ती प्रक्रिया की खास बातें

  • युवा की उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

  • भर्ती के लिए आर्मी के पुराने तरीके का ही पालन किया जाएगा। शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ लिखित परीक्षा ली जाएगी।

  • ट्रेनिंग पीरियड (6 माह) समेत कुल 4 वर्षों के लिए स्शस्त्र सेवा बल में फुल टाइम सेवा करने का मौका मिलेगा।

  • पुरुष और महिला दोनों अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सेना के तीनों अंगों के लिए अग्निपथ योजना से की जाएगी भर्ती।

अग्निपथ स्कीम : कितनी होगी वार्षिक आय?

अग्निवीरों को तीन सेवाओं में जोखिम और कठिनाई भत्ते के साथ एक आकर्षक कस्टमाइज्ड मासिक पैकेज दिया जाएगा। चार साल की सेवा अवधि पूरी होने पर, अग्निवीरों को एकमुश्त 'सेवा निधि' पैकेज का भुगतान किया जाएगा। सेवा निधि राशि आयकर से मुक्त होगी।

वहीं अग्निपथ स्कीम सैलरी (agneepath scheme salary) की बात करें, तो अग्निपथ स्कीम के तहत पहले साल युवाओं को 30 हजार रूपए प्रति माह मिलेंगे, जिसमें से लगभग 9000 रूपए उनकी मासिक आय से काट ली जाएगी और उसे उनके बचत खाते में जमा किया जाएगा। इसके बाद उतना ही हिस्सा सेना भी उनकी सेविंग में मिलाएगी। प्रत्येक साल सैलरी बढ़ने के साथ-साथ बचत खाते में जमा की जाने वाली रकम भी बढ़ेगी। साथ ही 4 साल बाद जब ये युवा सेना को छोड़ेंगे, तब उन्हें लगभग 11,70,000 सेवा निधि के रूप में दिए जाएँगे। अग्निवीरों का वेतन पैकेज पहले और अंतिम वर्ष कुछ इस प्रकार का होगा-

अग्निपथ स्कीम सैलरी (agneepath scheme salary) :

  • प्रथम वर्ष का पैकेज 4.76 लाख रुपये
  • अंतिम वर्ष का पैकेज 6.92 लाख रुपये

इसके अलावा सेना की तरफ से ऐसे युवाओं एक विशेष सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिसकी वजह से उन्हें विभिन्न पदों पर नौकरी पाने में सहायता मिलेगी। विभिन्न राज्यों ने अग्निवीरों को सेवाओं में प्राथमिकता देने की बात भी कही है। खास बात ये है कि इन सब के अलावा अग्निवीरों का 48 लाख रुपए का गैर-अंशदाई जीवन बीमा भी किया जाएगा।

Agnipath%20yojna%20seva%20nidhi%20compensation

अग्निपथ स्कीम की वेतन सं

अग्निपथ स्कीम 2022 : मृत्यु की दशा में क्षतिपूर्ति

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं का 48 लाख रुपयों का गैर-अंशदाई जीवन बीमा किया जाएगा। वहीं यदि सेवा के दौरान किसी की मृत्यु हो जाती है, तो 44 लाख रुपये पीड़ित परिवार को दिए जाएँगे। इन 44 लाख रुपयों के अलावा सरकार ऐसे शहीदों के बचे हुए सेवाकाल (अधिकतम 4 साल) के वेतन का भुगतान भी करेगी। साथ ही अन्य अग्निपथ योजना के माध्यम से भर्ती हुए जवानों को मिलने वाली सेवानिधि भी, शहीद के परिवार को दी जाएगी।

वहीं यदि कोई जवान सेवा के दौरान दिव्यांग हो जाता है, तो उसे उसकी दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजे की राशि तालिका में दी गई है-

दिव्यांगता प्रतिशत

मिलने वाला मुआवजा

100%

44 लाख रुपए

75%

25 लाख रुपए

50%

15 लाख रुपए

अग्निपथ योजना : भत्ते में क्या मिलेगा?

अग्निपथ योजना में बेसिक पे के साथ-साथ युवाओं को भत्ते भी दिये जाएंगे। इन भत्तों में रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस प्रमुख भत्ते हैं। इसके अलावा सेवा निधि के तहत मिलने वाले रूपए को 'कर मुक्त' किया गया है जिससे युवाओं की आर्थिक स्थिति को भी बल मिलेगा। हालांकि अग्निवीरों को ग्रेच्युटी और पेंशन संबंधी लाभ नहीं प्राप्त होंगे।

Frequently Asked Question (FAQs) - अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme in Hindi) - अग्निवीर योग्यता, आयु सीमा, रिक्तियां, अप्लाई लिंक, सैलरी

प्रश्न: अग्निपथ स्कीम में कितनी सैलरी मिलेगी?

उत्तर: 

अग्निपथ योजना के माध्यम से पहले वर्ष में भर्ती किए गए युवाओं को प्रति माह वेतन 30 हजार रुपए होगा जो कि आखिरी वर्ष तक 40 हजार रुपए प्रति माह हो जाएगा। इसके अलावा सेवा निधि, बीमा और भत्ते की सुविधा भी दी जाएगी। हर माह वेतन का 30% हिस्सा सेवानिधि में जमा किया जाएगा और इतनी ही राशि भारत सरकार भी जमा करेगी। 

  • प्रथम वर्ष का पैकेज 4.76 लाख रुपये
  • अंतिम वर्ष का पैकेज 6.92 लाख रुपये

प्रश्न: क्या अग्निपथ योजना से भर्ती हुए जवानों को पेंशन मिलेगी?

उत्तर: 

नहीं, अग्निपथ योजना से भर्ती हुए जवानों को कोई पेंशन नहीं दी जाएगी। इसके बदले उन्हें एक मुश्त रकम दी जाएगी, जिसे 'सेवानिधि' कहा जाएगा। ये सेवानिधि पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी।

प्रश्न: अग्निपथ स्कीम के लिए उम्र सीमा (agneepath scheme army age limit) क्या है?

उत्तर: 

अग्निपथ भर्ती उम्र सीमा (agneepath recruitment age limit) के अनुसार इस स्कीम के लिए आवेदन देने की न्यूनतम उम्र 17 साल 6 महीने है, जबकि आवेदन करने की अधिकतम उम्र 21 साल निर्धारित की गई है।

प्रश्न: अग्निपथ स्कीम कब शुरू हुआ?

उत्तर: 

अग्निपथ स्कीम 14 जून, 2022 को शुरू की गई जिसके तहत सेना में जवान लोगों को रोजगार देने का फैसला किया गया है। इसकी मदद से सेना की औसत उम्र 32 साल से घटकर 26 साल हो जाएगी।

प्रश्न: अग्निपथ योजना में कितने साल के लिए नौकरी मिलेगी?

उत्तर: 

अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को 04 साल की नौकरी मिलेगी। इसका अर्थ है कि अग्निपथ योजना की अवधि चार साल होगी। हालांकि 04 साल बाद इन युवाओं में से 25 प्रतिशत को रिटेन कर लिया जाएगा यानि कि 25 प्रतिशत युवाओं को पूर्णकालिक नौकरी मिलेगी।

प्रश्न: अग्निवीर क्या है?

उत्तर: 

अग्निपथ भर्ती योजना के माध्यम से सेना में भर्ती किए गए युवा सैनिक अग्निवीर कहें जाएँगे, 04 साल के कार्यकाल के बाद इनमें से 25% को सेना में रिटेन कर लिया जाएगा।

प्रश्न: अग्निपथ सेवानिधि क्या है?

उत्तर: 

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए युवाओं को चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद मिलने वाली एक मुश्त रकम सेवानिधि है। यह पूरी तरह टैक्स फ्री होगी और इसमें हर माह वेतन का 30% हिस्सा अग्निवीर के वेतन से काटकर जमा किया जाएगा और इतनी ही राशि भारत सरकार भी जमा करेगी। जमा राशि में 4 वर्ष के दौरान ब्याज भी मिलेगा और सेवा निधि के रूप में सेवा उपरांत लगभग 11.70 लाख की राशि मिलेगी।

प्रश्न: क्या अग्निपथ स्कीम में मिलने वाली सेवानिधि पर टैक्स लगेगा?

उत्तर: 

नहीं अग्निपथ स्कीम के तहत मिलने वाली सेवानिधि पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा। यह पूरी तरह से कर मुक्त रहेगी।

प्रश्न: अग्निपथ स्कीम में कौन-कौन से भत्ते दिए जाएंगे?

उत्तर: 

अग्निपथ स्कीम के माध्यम से सेना में भर्ती युवाओं को रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस जैसे प्रमुख भत्ते प्राप्त होंगे।

प्रश्न: अग्निपथ स्कीम से सेना के किस अंग में नौकरी मिलेगी?

उत्तर: 

अग्निपथ स्कीम से युवाओं को सेना के तीनों अंग यानि कि थल सेना, वायु सेना और नौ सेना में नौकरी मिलेगी।

प्रश्न: क्या महिलाएं भी अग्निपथ योजना के लिए पात्र हैं?

उत्तर: 

हाँ, अग्निपथ योजना के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं और सफल रहने पर समान सुविधाओं की हकदार होंगी। वहीं अग्निपथ योजना के तहत नौ सेना साल 2022 में अग्निपथ योजना के तहत कुल रिक्तियों में से 20 फीसदी पदों पर महिलाओं की भर्ती करेगी।

प्रश्न: अग्निवीर भर्ती योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा?

उत्तर: 

अग्निवीर भर्ती योजना के तहत नौसेना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अग्नवीर वायु (अग्नवीर वायु) के लिए यह 05 जुलाई को समाप्त हो गई।

Meaning of Tippani

Healthy Breakfast For Weight Gain:

  Healthy Breakfast  For Weight Gain: Protein is very important for our body. Because the whole body is developed only from protein. Hair, s...